लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पिछले 72 घंटों में संक्रमण के 1384 नए मामले मिले हैं। इसके साथ ही कोरोना ने छह लोगों की जान भी ले ली। इस दौरान ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बेहद कम रही। इसका नतीजा यह हुआ कि राजधानी में सक्रिय केस की संख्या 2,984 पहुंच गई। होली के दौरान दो दिन में सैंपल की संख्या भी काफी कम रही। अगले कुछ दिनों में इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके बाद संक्रमित की संख्या में और उछाल आने की आशंका है। ऐसे में सभी से लापरवाही न बरतने की अपील की जा रही है।
लखनऊ में 28 मार्च को कोरोना के 439 नए मामले मिले थे। इस दिन स्वास्थ्य विभाग ने 15,464 सैंपल लिए थे। इसके अगले दिन 29 मार्च को केसों की संख्या 499 दर्ज की गई। 29 मार्च को सैंपल की संख्या 9420 रही। मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 446 रही। स्वास्थ्य विभाग ने 5207 सैंपल लिए हैं। मंगलवार को लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट बुधवार शाम और बृहस्पतिवार तक आने का अनुमान है। होली की छुट्टी के बाद स्वास्थ्य विभाग जांच में तेजी लाएगा।
अब पांच फीसदी के करीब संक्रमण दर
महीने की शुरुआत में संक्रमण की दर करीब 0.11 प्रतिशत थी जो 4.73 प्रतिशत तक पहुंच गई। 29 मार्च को 3.18, 28 मार्च को 3.68 और 27 मार्च को यह दर 2.77 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो सैंपल लिए जाते हैं उसकी रिपार्ट अगले दिन जारी की जाती है। इसी आधार पर संक्रमण की दर एक दिन पहले लिए गए सैंपल के आधार पर निकाली जाती है।
लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी पॉजिटिव
लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिराज रस्तोगी भी मंगलवार को पॉजिटिव पाए गए। उनके फेफड़े में संक्रमण है। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने व सावधानी बरतने की अपील की है।