लखनऊ। कोरोना महामारी के प्रकोप ने हमारी सामाजिक और धार्मिक दिनचर्या में बदल कर रख दिया है। पूरे उत्तर प्रदेश में सोमवार को खुशियों का पर्व ईद उल फितर सादगी से मनाया गया। यह पहला मौका था जब ईदगाह में सामूहिक नमाज नहीं हुई। इस बार कोरोना महामारी के चलते लाॅकडाउन के कारण धार्मिक कार्यक्रमों व भीड़भाड़ वाले आयोजनों पर पाबंदी भी रही। लोग घरों में ही ईद की नमाज अदा कर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। लेकिन रोजेदारों के चेहरे पर ईद की खुशी साफ दिखाई पड़ रही थी।
ईद के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ईद-उल-फितर के मौके पर धर्मगुरु मौलाना ख़ालिद रशीद को फोन करके शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा आशा व्यक्त करता हूँ कि यह त्योहार सामाजिक ताने-बाने को और मजबूत करेगा और देश में अधिक शांति और सद्भाव लाएगा। उसके साथ ही साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ईद उल फित्र के अवसर पर मौलाना ख़ालिद राशीद को फोन पर ईद की बधाई दिया।
जिसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा समेत कई बड़े नेता ने ईद के अवसर पर बारी बारी से ईद की मुबारक़बाद दी। वही कल ईद के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ईदगाह पहुंचकर मौलाना खालिद रशीद फिरंगी को मुबारकबाद दी थी। ईद के त्यौहार पर शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत मध्य प्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन मुख्तार अब्बास नकवी कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने भी फोन करके शुभकामनाएं दी।