अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविववार को राम मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा लेने यहां पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि परिसर में पौधारोपण भी किया और रामलला का दर्शन-पूजन किया। श्रीराम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश से पहले उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से सीएम ने की मुलाकात। इसके बाद वह हनुमानगढ़ी गए और बजरंगबली के दर्शन किए। हनुमानगढी मंदिर के महंत राजू दास से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा।
सीएम योगी आदित्यनाथ के अयोध्या कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन हुआ है। मौसम खराब होने के कारण योगी गोंडा से अयोध्या कार से यहां पहुंचे। कोरोना लॉकडाउन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का राम जन्मभूमि स्थल का यह दूसरा दौरा है। रामलला की मूर्ति को नए अस्थायी स्थल पर स्थानांतरित किए जाने के समय उन्होंने 25 मार्च को यहां का दौरा किया था। मुख्यमंत्री ने राम मंदिर निर्माण के लिए निजी तौर पर 11 लाख रुपए का दान भी दिया है।