गोण्डा। कादरिया मस्जिद पंडित सिवान। बीते मंगलवार को पाक रमज़ान के महीने में रखे जाने वाले रोज़ो के 26 रोजे पूरे हो गए हैं। और 26 वे रोज़े की शाम को 27 वीं शब के अवसर पर गोंडा जिले के पंडित सिवान कादरिया में स्थित मस्ज़िद में तरावीह की नमाज़ में कुरआन की तिलावत मुकम्मल हुई।
जिसके बाद कादरिया मस्जिद में विशेष इंतजाम किए गए हैं। मस्जिद में विशेष रोशनी के साथ ही मंगलवार को ईशा की नमाज के बाद तरावीह की विशेष नमाज़ के बाद मिठाई वितरित भी की गई।
‘इस्लाम की सही तालीम पर अमल जरूरी है,
इस्लाम को हमारे किरदार से समझा जा रहा है
हम जैसा किरदार पेश करेंगे लोग वैसा ही आपके मजहब के बारे में अनुमान लगाएंगे।’
यह बातें हाफिज व कारी मोहम्मद इमरान ने उतरौला परसपुर समीप पंडित सिवान कादरिया मस्जिद में तरावीह में खत्म कुरान के मौके पर तकरीर में संबोधित करते हुए कही
उन्होंने कहा रमजान का मकसद तमाम बुराइयों झूठ चोरी से दूर रहकर इस पर अमल की आदत बनाएं साथ ही कुरान को समझकर पढ़ने कुरान के आदर्शों पर चलने की नसीहत की। ताकि लोगों में इस्लामी शिक्षा के बारे में गलतफहमी दूर हो।
उन्होंने कहा पूरे महीने जिसने तरावीह की नमाज अदा की है वह लोग मुबारकबाद के काबिल हैं
तकरीर के आखिर में उन्होंने वह मौजूद लोगो से कहा की रमजान में गरीब बेसहारा परेशान हाल और विधवा की हर मुमकिन सहायता करें, ताकि समाज के दबे कुचले लोग भी ईद की खुशियां अच्छे से मना सकें और देश की उन्नति खुशहाली व भाईचारा और अमन शांति के लिए दुआ भी की।