रामेश्वरम देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से तमिलनाडु के रामेश्वरम जिले में उत्तर प्रदेश और बिहार के 52 श्रद्धालु फंसे हुए हैं। सड़क और रेल मार्ग सेवाएं बंद हैं और इसकी वजह से श्रद्धालु अपने घरों को लौट नहीं पा रहे हैं। इनमें 42 बिहार और 10 श्रद्धालु यूपी के रहने वाले हैं।
इन लोगों की गुजरात भवन में ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था की गई है। यहां इन श्रद्धालुओं का ख्याल रखा जा रहा है। इन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।’ गुजरात भवन के मैनेजर सुरेश मवानी ने कहा, ‘इन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं। यहां उनका ख्याल रखा जाएगा।’
जल्द से जल्द घर लौटना चाहते हैं श्रद्धालु
बिहार से रामेश्वरम आए लक्ष्मी नारायण ने कहा, ‘संकट की इस घड़ी में मदद के लिए हम यहां के लोगों के शुक्रगुजार हैं। मैं पटना का रहना वाला हूं और हमारे साथ 42 श्रद्धालु 16 मार्च को शुरू हुए दस दिवसीय राम कथा में हिस्सा लेने आए थे।’ राम की नगरी अयोध्या से आए तीन श्रद्धालुओं के एक समूह ने बताया कि यहां उनकी मदद की गई। हालांकि, ये लोग चाहते हैं कि उनके अयोध्या लौटने की व्यवस्था की जाए।