लखनऊ। रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत चांद निकलने के बाद तय होती है। आज लखनऊ में चांद देखा गया इस प्रकार 25 अप्रैल से पहला रोजा शुरू होगा। मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली और मारकजी शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने चांद निकलने की तस्दीक कर बताया कि रमजान का चांद आज निकल आया है और 25 अप्रैल से रोजे की शुरुआत होगी। रमजान के इस पवित्र महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा (उपवास) रखते हैं और इबादत (प्रार्थना) करते हैं और ईश्वर को याद करते हैं।