मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज का राइट्स इश्यू का शेयर सोमवार को एनएसई पर 690 रुपए पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद यह शेयर हालांकि 710 रुपए तक गया। विश्लेषकों को उम्मीद थी कि यह 720 रुपए तक लिस्ट होगा। 2.5 रुपए के फेस वैल्यू वाला यह शेयर 671 रुपए का निचला स्तर भी छुआ था। यह 73.80 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। राइट्स इश्यू का भाव 1,257 रुपए तय किया गया था।
उधर दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर एनएसई पर मामूली बढ़त के साथ 1,593 रुपए पर ट्रेड कर कर रहा था। राइट्स इश्यू के शेयर को एक्सचेंज में रिलायंसपीपी नाम दिया गया है। यह चूंकि आंशिक रूप से भुगतान वाला शेयर है, इसलिए पीपी (Partly paid) नाम दिया गया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के दीपक जसानी ने कहा कि एक निवेशक के रूप में यह शेयर काफी फायदेमंद वाला रहा है। 53,125 करोड़ रुपए वाले राइट्स इश्यू को 1.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।