Renault Duster Turbo (रेनो डस्टर टर्बो) कॉम्पैक्ट एसयूवी को पहली बार फरवरी में आयोजित 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। रेनो अब अगस्त में डस्टर के सबसे पावरफुल वर्जन को लॉन्च करने वाली है। नई डस्टर 1.3-टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ एक नए दमदार अवतार में आने वाली है। इसके साथ ही इसे थोड़ा स्पोर्टी लुक दिया गया है। टर्बो वेरिएंट के लॉन्च के बाद कंपनी डस्टर के लाइनअप में सीवीटी ऑटोमैटिक वेरिएंट को भी फिर से पेश करेगी।
डिजाइन और लुक
डिजाइन और स्टाइल की बात करें तो, आने वाले रेनो डस्टर 1.3 टर्बो पेट्रोल इंजन में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। हालांकि, इसमें ग्रिल और फॉगलैम्प हाउसिंग पर रेड ऐक्सेंट्स दिए गए हैं, जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाते हैं। 2020 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित की गई डस्टर 1.3 टर्बो भी रियर में कम क्लैडिंग के साथ पेश की गई थी, इसमें मोटे रूफ रेल्स, नया रेड लोगो और टेलगेट पर लाल रंग से डस्टर लिखा गया था। इसके अलावा प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के साथ डीआरएल और एलईडी टेललाइट्स और बंपर जैसे अन्य हिस्से पहले जैसे ही नजर आएंगे।
इंजन
नई टर्बो पेट्रोल इंजन वाले डस्टर में 1.3-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड, पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 153 bhp का पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा, साथ ही CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलेगा। निसान किक्स में यही पॉवेट्रेन सेटअप पहले से ही उपलब्ध है।
मौजूदा मॉडल की बिक्री जारी रहेगी
रेनो इंडिया ने कहा है कि नए टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ ही मौजूदा बीएस6 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन की बिक्री भी जारी रहेगी। यह इंजन 104 bhp और 142 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है।
फीचर्स
रेनॉल्ट डस्टर 1.3 टर्बो के केबिन में भी मौजूदा मॉडल वाले फीचर्स मिलने की संभावना है। हालांकि नई मॉडल में नई अपहोस्टी और स्पोर्टी अपील को बढ़ाने के लिए काफी रेड ऐक्सेंट्स दिए जाने की उम्मीद है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एपल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, पूरी तरह से ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इल्यूमिनेटेड और कूल्ड ग्लवबॉक्स जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।
सेफ्टी फीचर्स
टर्बो-इंजन वाली डस्टर में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट स्टैंडर्ड होगा। एसयूवी के टॉप मॉडल में रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और हिल-स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
कीमत
रिपोर्ट के मुताबिक नया टर्बो-पेट्रोल इंजन मिड-स्पेक और ऊंचे वेरिएंट में मिल सकता है। इस पावरफुल पेट्रोल वर्जन की कीमत 12 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।