लखनऊ। कोरोना के इस काल में रोडवेज के पहियों पर भी ब्रेक लग गयी है। उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष व मंत्री के आह्वान पर रविवार को सभी रोडवेज संविदा कर्मियों ने शोषण का आरोप लगाते हुए हड़ताल शुरू कर दिया है। मानदेय भुगतान को लेकर हड़ताल पर गए संविदा कर्मियों ने बसों का चक्का जाम कर दिया है। हालांकि रोडवेज प्रशासन हड़ताल पर गए कर्मियों को मनाने में जुटा हुआ है।
संविदा कर्मियों ने परिवहन विभाग सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक से गुहार लगाई है। संविदा कर्मियों का कहना है कि इस महामारी में भी उनका शोषण किया जा रहा है। इसके बावजूद सभी संविदा कर्मियों ने एक योद्धा की भांति अपनी जान की परवाह किए बिना दिन रात एक कर बाहर से आये प्रवासी मजदूरों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाया है। इसके बाद भी संविदा कर्मियों का वेतन समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है।
समस्त संविदा कर्मियों की मांग है कि हमारी मांगों को परिवहन विभाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक तक पहुंचाया जा सके। हड़ताल में समस्त संविदा कर्मी मौजूद हैं। वहीं आरएम ने बताया कि डिमांड मुख्यालय भेजी गई है। शीघ्र ही मानदेय प्रदान कर दिया जायेगा।