नई दिल्ली। राजकोट में भारत व बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टी 20 मुकाबले में भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन व रोहित शर्मा ने टी 20 क्रिकेट में एक नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) व रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत की तरफ से दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 118 रन की शतकीय साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई साथ ही जीत की नींव भी रख दी। दोनों के बीच टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये चौथी शतकीय साझेदारी थी।
रोहित व धवन ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
रोहित शर्मा व शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 118 रन की शतकीय साझेदारी करके टीम की जीत की नींव रखी और फिर भारतीय टीम को आसान जीत मिल गई। रोहित व धवन ने टी 20 क्रिकेट में चौथी बार शतकीय या फिर उससे ज्यादा की साझेदारी की। अब क्रिकेट से सबसे छोटे प्रारूप में ये दोनों बल्लेबाज सबसे ज्यादा बार शतकीय साझेदारी करने वाले पहली जोड़ी बन गए हैं। इन दोनों से पहले अन्य कई जोड़ियां तीन-तीन बार शतकीय साझेदारी कर चुकी हैं।
रोहित शर्मा का ये टी 20 करियर का 100वां मैच था। रोहित ने इस मैच को यादगार बना दिया। कप्तान के तौर पर तो उन्होंने ये मैच जीता ही साथ में उन्होंने शानदार पारी भी खेल डाली। रोहित ने इस मैच में सात छक्के लगाए और वो बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने। रोहित का क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में बांग्लादेश के खिलाफ कुल 19 छक्के हो चुके हैं वहीं रोहित से ठीक पीछे सैमुअल्स हैं जिन्होंने इस टीम के खिलाफ कुल 18 छक्के लगाए हैं।