वाशिंगटन। रूस के साथ जारी युद्ध के बीच यूक्रेन को नई ताकत मिली है। यूक्रेन के बेड़े का आकार और बड़ा हो गया है। अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता जान किर्बी ने बताया कि यूक्रेन को अतिरिक्त एयरक्राफ्ट और उसके स्पेयर पार्ट्स मिले हैं। एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, ‘यूक्रेन को विमान बेड़े का आकार बढ़ाने के लिए अतिरिक्त प्लेटफार्म्स और पार्ट्स मिले हैं। यहां प्लेटफार्म का मतलब एयरप्लेन से है। हवा में उन्हें मदद के लिए अतिरिक्त एयरक्राफ्ट और इसके पार्ट्स प्राप्त हुए हैं।’ हालांकि, उन्होंने ये स्पष्ट किया कि अमेरिका ने यूक्रेन को एयरक्राफ्ट नहीं दिया है।
इसी बीच, व्हाउट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि अमेरिका, यूक्रेन को अधिक गोला-बारूद और सैन्य सहायता प्रदान करना जारी रखेगा। उन्होंने आगे कहा, ‘स्पष्ट रूप से हम ड्राडाउन पैकेज से यूक्रेन को और पैसा दे सकते हैं। इसको लेकर रक्षा विभाग और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ काम किया जा रहा है।’
यूक्रेन को सैन्य सहायता देगा अमेरिका
अमेरिका ने ये भी कहा की वह यूक्रेन को मदद देना बंद नहीं करेगा। अमेरिका ने कहा कि वह यूक्रेन को सैन्य सहायता पैकेज देगा।
रूस की धमकी
इसी बीच, रूस ने यूक्रेन को हथियार डालने की धमकी दी है। रूस ने यूक्रेन को सरेंडर के लिए कहा है। रूस ने यूक्रेनी सेना को धमकी देते हुए कहा कि अगर वे हथियार डाल देंगे तो उनकी जान बची रहेगी। रूस ने यूक्रेनी सेना और विदेशी लड़ाकों से दोपहर तक ग्यारह वर्ग किलोमीटर से अधिक के क्षेत्र में बनी अजोवस्ताल इस्पात मिल को सरेंडर करने को कहा है। दी गई धमकी में कहा गया है कि जिंदा रहना चाहते हैं तो सरेंडर कर दें। दरअसल यह प्लांट मारियूपोल का आखिरी बड़ा इलाका है। यहां अब भी यूक्रेनी सेना का नियंत्रण है।