उत्तर प्रदेश के मेरठ में वेलेंटाइन वीक की शुरुआत के पहले दिन रोज डे पर एक मनचले ने स्कूटी से जारी युवती को सड़क पर रोक लिया और गुलाब का फूल देकर प्रपोज कर दिया। युवती ने विरोध किया तो मनचला अभद्रता पर उतर आया। इस पर युवती ने शोर मचा दिया। इसके बाद आसपास के लोगों ने युवक को पकड़कर धुन डाला और पुलिस को सूचित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस की टीम पहुंच गई। पुलिस ने युवक को हिरासत ले लिया और लड़की की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस ने बताया कि प्रगति नगर निवासी एक युवक पिछले कई दिनों से पांडव नगर में रहने वाली युवती का पीछा कर रहा था। वेलेंटाइन वीक केल पहले दिन रोज डे पर उसने युवती को सड़क पर रोक लिया और जबरदस्ती गुलाब का फूल थमा दिया। यह देखकर युवती घबरा गई और फूल लेने से इनकार कर दिया।
इसके बाद मनचला उससे छेड़खानी करते हुए अभद्रता करने लगा। इस पर युवती ने शोर मचा दिया तो आसपास काफी लोग एकत्र हो गए। लोगों ने मनचले को धुन डाला। युवती ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मनचले को हवालात में डाल दिया।