रियाद। सऊदी अरब के सत्तारूढ़ शाही परिवार के सदस्य भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां पिछले कुछ हफ्तों में करीब 150 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वायरस से बचाने के लिए किंग सलमान और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को आइसोलेट कर दिया गया है।
रियाद के गवर्नर सऊदी प्रिंस फैसल बिन बंदर अल साउद कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। 70 साल के प्रिंस फैसल को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। यहां के किंग फैसल एलीट हॉस्पिटल के डॉक्टर शाही परिवार के इलाज में लगे हुए हैं। इसके साथ ही अस्पताल में वीआईपी लोगों के लिए 500 अतिरिक्त बेड तैयार किए गए हैं।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक हॉस्पिटल प्रबंधन का कहना है, ‘‘हमें नहीं पता कि कितने लोगों को देखना पड़ सकता है, लेकिन हम हाईअलर्ट पर हैं। यहां के मरीजों को कम दर्जे के अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा ताकि रॉयल फैमिली के लोगों के इलाज में दिक्कत न हो और अस्पताल में बेड और कमरे की दिक्कत न पड़े।’’