लखनऊ। केजीएमयू में प्लाज्मा थेरेपी की प्रक्रिया शनिवार को शुरू हुई। खास बात यह है कि शनिवार को रमजान का पहला दिन था। प्लाज्मा डोनेशन में भी सांप्रदायिक सद्भाव दिखा। पहले दिन रोजा खोलने के बाद जहां केजीएमयू के रेजिडेंट डॉ. तौसीफ ने प्लाज्मा डोनेट किया तो वहीं लखीमपुर खीरी के उमा शंकर पांडेय भी प्लाज्मा देने पहुंचे। दो अन्य लोगों ने भी प्लाज्मा डोनेशन के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है। जल्द ही इनका भी प्लाज्मा लिया जाएगा, जिसे गंभीर मरीजों को चढ़ाएंगे।
कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए उन लोगों का प्लाज्मा कारगर माना गया है जो वायरस की चपेट में आने के बाद ठीक हो चुके हैं। प्लाज्मा डोनेशन के दौरान कुलपति डॉ. एमएलबी भट्ट, मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र, डॉ. डी हिमांशु, डॉ. तूलिका चंद्रा आदि मौजूद रहे।