लखनऊ। लखनऊ के गौतमपल्ली के मार्टिनपुरवा में बृहस्पतिवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां बड़ी मस्जिद के पास किराये पर रहने वाले होटलकर्मी की पत्नी ने अपने बेटे और बेटी को कमरे में फंदे से लटका दिया। मासूमों की मौत के बाद महिला ने उसी कमरे में फांसी लगा अपनी जान भी दे दी। पति काम से लौटा तो घटना का पता चला। पुलिस के आलाधिकारियों ने छानबीन के बाद तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। कमरे से मिले सुसाइड नोट की जांच की जा रही है।
एसीपी हजरतगंज अरविंद कुमार ने बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर का रवि कुमार एक साल से मार्टिनपुरवा में रमेश के मकान की चौथी मंजिल पर पत्नी सौम्या देवी (32), बेटे विराट (03) और बेटी अंशु (02) के साथ किराये पर रह रहा है। वह कैसरबाग स्थित जिमखाना क्लब में वेटर है। रवि के अनुसार रोजाना की तरह बृहस्पतिवार रात वह करीब 12.30 बजे ड्यूटी से लौटा। उसने कमरे का दरवाजा खटखटाया, पर सौम्या ने कोई जवाब नहीं दिया। रवि ने उसे कॉल किया तो फोन भी नहीं उठा। इस बीच मकान में रहने वाले अन्य किरायेदार भी जमा हो गए। सबने दरवाजा खोलने का प्रयास किया, पर नाकाम रहे। इस बीच रवि ने खिड़की से झांककर देखा तो सौम्या का शव फंदे से लटकता मिला। उसने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी तो इंस्पेक्टर गौतमपल्ली रिकेश कुमार सिंह टीम के साथ पहुंचे। इसके बाद पुलिस बेलचे की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई।
अलग-अलग फंदों पर लटकते मिले शव
एसीपी हजरतगंज के मुताबिक कमरे का मंजर देखकर सभी सन्न रह गए। सौम्या, उसके बेटे और बेटी के शव छत की टिनशेड में लगे एंगल में साड़ी/दुपट्टे के सहारे अलग-अलग फंदों से लटक रहे थे। यह देख रवि चीखें मारकर रोने लगा और अपनी जान देने की बात कहने लगा। मोहल्ले के लोगों ने उसे किसी तरह संभाला। पुलिस ने तीनों को फंदे से उतारकर सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया।
सुसाइड नोट मिला
एसीपी हजरतगंज ने बताया कि कमरे से सुसाइड नोट मिला है। इसमें सौम्या ने टूटी-फूटी भोजपुरी भाषा में पति से रुपये बचाने को लेकर कुछ बात लिखी है। एसीपी ने बताया कि पूरी बात समझ में नहीं आई है, पर लग रहा है कि पति-पत्नी में रुपये को लेकर कुछ मनमुटाव था। सुसाइड नोट को जांच के लिए भेज दिया गया है।