प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के घूरपुर इलाके में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां साप्ताहिक सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर घूरपुर थाने में तैनात एक दारोगा ने आपा खो दिया। दारोगा सुमित आनन्द ने सरकारी गाड़ी से किसानों की सब्जियों को रौंद डाला। यह देख लोग स्तब्ध रह गए और जान बचाकर भागने लगे।
इसकी जानकारी जब एसएसपी सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज को हुई तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए दारोगा को लाइन हाजिर कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपी सब इंसपेक्टर को तत्काल सस्पेंड करने के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर सभी सब्जी विक्रेताओं के नुकसान की पूरी भरपाई करने के आदेश दिए हैं।
यह घटना बुधवार शाम की है। घूरपुर में लगने वाली साप्ताहिक सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई थी। इसकी सूचना मिलने पर घूरपुर थाने में तैनात दारोगा सुमित आनन्द सरकारी गाड़ी लेकर बाजार पहुंचे। दूर से ही पुलिस गाड़ी को देखकर दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई।
दरोगा ने किसानों की मेहनत से उगाई हुई हजारों रुपए की सब्जी गाड़ी से रौंद डाली। सरकारी गाड़ी ने खुले में दुकानों पर सजे टमाटर,प्याज,और अन्य सब्जियों को कुचल दिया। इस घटना से सब्जीमंडी के दुकानदारों में भारी आक्रोश है। घूरपुर बाजार में सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को सब्जी मंडी लगती है। जिसमें सब्जी उत्पादक किसान आकर सब्जी बेचते हैं।