राजधानी। सचिवालय में 13 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। सभी खाद्य रसद विभाग में तैनात हैं। कोरोना पॉजिटिव लोगों में एक अनुभाग अधिकारी व एक संयुक्त सचिव भी शामिल हैं। सचिवालय के खाद्य रसद एवं बांट माप विभाग में 13 अनुभाग हैं। कर्मचारी संक्रमित होने के बाद सभी अनुभागों को बंद दिया गया है। सचिवालय में कोरोना केस बढ़ने से हड़कम्प। एनेक्सी के तृतीय तल पर खाद्य एवं रसद विभाग है। परसों की जांच में 13 कर्मी पॉजिटिव पाए गए। कल की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद संख्या और बढ़ सकती है। सचिवालय में टीम बुलाकर जांच कराई गई थी।
पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के कई अधिकारी समेत कर्मचारियों के पॉजिटिव होने पर दहशत मच गई है। इसके बाद कैम्प लगाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा वहां पर टेस्टिंग करायी जा रही है। कुल 14 के पॉजिटिव होने की सूचना है। करीब 78 लोगों का स्टाफ है। पॉजिटिव होने वाले अधिकारियों में एडिशनल डायरेक्टर मंजू शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर महिला विकास श्रीवास्तव, डिप्टी डायरेक्टर प्रेम चंद्र यादव, डिप्टी डायरेक्टर दीपचंद, विधि अधिकारी दिनेश कुमार सिंह राठौर, डिप्टी डायरेक्टर कैम्प विवेक नौटियाल शामिल हैं।
डीएम अभिषेक प्रकाश नरही कंटेनमेंट जोन पहुंचे और कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने के निर्देश दिए। कोविड मरीज मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन बनाया गया।