लखीमपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में बदमाशों से हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान मौके से करीब छह-सात बदमाश भाग निकले। बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि सात से आठ आरोपितों की टोली डकैती डालने की फिराक में है। पुलिस ने वक्त से पहले बदमाशों के मनसूबे को नाकाम कर एक आरोपित को दबोच लिया।
दरअसल, कोतवाली मोहम्मदी की पुलिस शुक्रवार देर रात गश्त कर रही थी। तभी अमीरनगर कस्बे के पास कुछ बदमाशों की मौजूदगी की सूचना मिली। बदमाश कस्बे के किसी घर में डकैती डालने की फिराक में थे। रात करीब दो बजे पुलिस ने बदमाशों को अमीरनगर पुलिस चौकी से थोड़ी दूर खेत के रास्ते घेर लिया। पुलिस को देख बदमाशों ने अंधाधुध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने घेराबंदी कर फायरिंग शुरू की। इस दौरान करीब छह-सात बदमाश भाग निकले।
मोहम्मदी कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने बताया कि मौके से हैदराबाद थानाक्षेत्र के ग्राम विष्णुपुर निवासी एक बदमाश पकड़ा गया। पकड़े गए बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है। मुठभेड़ के दौरान मौके पर एसएसआई अमरनाथ राय, चौकी इंचार्ज अमीन नगर सतोष यादव, आरक्षी देवेंद्र यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।