नई दिल्ली। Amazon Fab Phone Fest Sale का आज दूसरा दिन है। आज भी कई स्मार्टफोन्स को बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। कई यूजर्स 15,000 रुपये की रेंज का स्मार्टफोन खरीदना पसंद करते हैं। लेकिन कौन-सा फोन लिया जाए इसमें कंफ्यूज हो जाते हैं। इसी के चलते हम आपके लिए यह आर्टिकल लाए हैं। Samsung Galaxy M30s यूजर्स के लिए एक बेहतर विकल्प बन सकता है। यह स्मार्टफोन 15,000 रुपये से कम कीमत में आता है। Amazon रेटिंग की बात करें तो इसे 5 में से 4.4 दी गई है। यह रेटिंग 1,48,543 ग्राहकों द्वारा दी गई है जिसमें से 65 फीसद ने इस फोन को 5 स्टार दिए हैं।
इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,500 रुपये (MRP) है। इसे 2,501 रुपये के डिस्काउंट के साथ 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,500 रुपये (MRP) रुपये के बजाय 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 3,501 रुपये का प्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन को पर्ल व्हाइट, ओपल ब्लैक, क्वार्ट्ज ग्रीन और सैफायर ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।
ऑफर्स की बात करें तो दोनों वेरिएंट्स पर 8,850 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। हमने इस ऑफर को ट्राई किया। OnePlus 7 Pro से एक्सचेंज करने पर 8,850 रुपये तक का, Samsung Note 9 से एक्सचेंज करने पर 5,550 रुपये का डिस्काउंट, Redmi Note 7 Pro से एक्सचेंज करने पर 5,500 रुपये और Realme XT से एक्सचेंज करने पर 5,600 रुपये का डिस्काउंट उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अगर आप किसी किसी मिड-रेंज फोन को एक्सचेंज कर इस फोन को खरीदतते हैं तो आपको 8,850 रुपये का डिस्काउंट नहीं मिल पाएगा। हालांकि, देखा जाए तो कुल मिलाकर इस फोन को 8,850 एक्सचेंज और 3,501 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट यानी 12,351 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।