बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो बच्चों की रात मौत हो गई। एक दर्जन और नए बालरोगियों को चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती कराया गया है। दो की हालत नाजुक होने पर उसे पीआईसीयू में शिफ्ट कराया गया है। बच्चों की हालत देखकर अभिभावक परेशान हैं।
हुजूरपुर क्षेत्र के बसंतापुर निवासी अमरीश का छह वर्षीय पुत्र अर्जन कई दिनों से संदिग्ध बुखार से पीड़ित चल रहा था। परिवारीजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती कराया था। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे पीआईसीयू में शिफ्ट कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी नसीम की चार वर्षीय पुत्री सालिया भी कई दिनों से संदिग्ध बुखार से पीड़ित थी। रात इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
इसके अलावा एक दर्जन नए बालरोगियों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने अभिभावकों को सलाह दी है कि ठण्ड ने दस्तक दे दी है। वे अपने बच्चों पर पूरी तरह ध्यान रखें। जरा सी लापरवाही बच्चों को खतरे में डाल सकती है। रात में सोते समय बच्चे को गर्म कपड़े से ओढ़ाकर रखें। पंखा बिलकुल न चलाएं। सोने के बाद बच्चे लात मारकर रजाई आदि हटा देते हैं, जिससे बच्चे को ठण्ड लग जाती है और धीरे-धीरे निमोनिया हो जाती है। यदि छोटी-छोटी सावधानी बरती जाय तो बच्चा स्वस्थ रह सकता है।