घाटमपुर के सजेती में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पीड़ित परिवार को धमकाने वाला सौरभ यादव शुक्रवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ कर रही है। उधर, पीड़िता के पिता की हत्या के केस में पुलिस कोई खास जानकारी नहीं जुटा सकी है।
अब तक न तो हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक को ट्रेस कर सकी है और न ही हत्यारोपी दरोगा का सुराग लगा सकी है। हत्यारोपी दरोगा फरार है। उसके मोबाइल भी बंद हैं। सजेती के एक गांव में सोमवार को किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ।
मंगलवार शाम पुलिस ने दरोगा पुत्र दीपू यादव और साथी गोलू यादव पर सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया। दीपू के बड़े भाई सौरभ यादव पर परिजनों को धमकाने का केस लगा। इसके बाद बुधवार सुबह घाटमपुर में पीड़िता के पिता की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई।
इसमें दीपू व सौरभ के पिता दरोगा देवेंद्र यादव पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। शुक्रवार को पुलिस ने पूछताछ करने के बाद दीपू को जेल भेज दिया। गोलू पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
देर शाम पुलिस ने सौरभ यादव को भी गिरफ्तार किया। उस पर वारदात के बाद पीड़ित परिवार को घर जाकर धमकाने का आरोप है। एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सौरभ को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।