कोलकाता | लोकसभा सांसद तथा बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री नुसरत जहां के पिता में कोरोना संक्रमण के लक्षण नजर आए हैं। कोई जोखिम लिए बगैर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनके थूक के नमूने को जांच के लिए भेज दिया गया है। इस अभिनेत्री ने हाल ही में कोरोना संक्रमण से मुकाबले के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बनाए गए राहत कोष में धनराशि अनुदान के तौर पर दिया था। कई बार सोशल मीडिया पर भी लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए उन्होंने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सतर्क किया था।
अब पता चला है कि उनके पिता को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और सर्दी खांसी तथा बुखार के लक्षण दिखाई पड़े। पारिवारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि ईएम बाईपास के पास एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक उनके पिता का विदेश अथवा किसी दूसरे राज्य में जाने का कोई रिकॉर्ड नहीं है । सोमवार रात उनके नमूने की रिपोर्ट आ जायेगी, जिसके बाद संक्रमण के बारे में स्थिति स्पष्ट होगी ।
बंगाली फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री व तृणमूल की लोकसभा सांसद नुसरत जहां ने एक न्यूज चैनल पर कहा था कि भारत में बहुत सारे धर्म हैं और कोई भी धार्मिक प्रोग्राम या किसी भी तरह के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले रहा है। ऐसे में मरकज मामले ने हमें कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में काफी पीछे कर दिया है। नुसरत जहां ने कहा कि मैं हाथ जोड़कर सबसे विनती करती हूं कि ऐसे समय में हमें राजनीतिक, धार्मिक और जातियों से जुड़ी बातों को नहीं करना चाहिए। ये एक ऐसा समय है जब हमें बिना कोई अफवाह फैलाए सरकार की मदद करनी चाहिए और उनके आदेशों का पालन करते हुए घरों में ही रहना चाहिए।