राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, एलजी अनिल बैजल ने भी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी।
पीएम मोदी ने सरदार पटेल की जयंती पर कहा, राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उनके दौरे का दूसरा दिन आज है।
वहीं, देश के गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, संविधान एवं सनातन के संतुलन के अद्वितीय प्रतीक सरदार पटेल ने देश के एकीकरण से लेकर सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण तक अपने जीवन का क्षण-क्षण भारत में एक राष्ट्र का भाव जागृत करने के लिए अर्पित किया। कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से ऐसे महान राष्ट्रभक्त लौह पुरुष सरदार पटेल के चरणों में वंदन।
प्रधानमंत्री मोदी सरदार पटेल की 145वीं जयंती के मौके पर एकता दिवस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि देश आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती मना रहा है। पीएम मोदी गुजरात के केवडिया में आयोजित एकता दिवस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।