लखनऊ। राष्ट्रीय आपदा घोषित कोरोना महामारी के चलते उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र में किसी तरह की फीस वृद्धि नहीं हो सकेगी। सरकार ने एक आदेश जारी कर अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने उत्तर प्रदेश शासन की ओर एक पत्र जारी कर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को इसका अनुपालन कराने को कहा है। प्रमुख सचिव ने पत्र में कहा है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2020-21 में बच्चों की फीस यथावत रहेगी। नए सत्र में शुल्क वृद्धि नहीं होगी। सरकार का यह आदेश सभी बोर्डों पर समान रूप से लागू होगा।
प्रमुख सचिव ने कहा, लाॅकडाउन के चलते सभी की आजीविका, रोजगार और नौकरी प्रभावित है। ऐसी स्थिति में अभिभावकों पर किसी तरह की अतिरिक्त बोझ डालना सही नहीं होगा। यदि कोई स्कूल बच्चों की फीस जमा करा चुके हैं तो वे अगले महीने में अतिरिक्त फीस को समायोजित करें।