लखनऊ। श्रावण के पहले दिन यानि सोमवार को जिले के अधिकांश हिस्सों में दोपहर तक बारिश की आशंका जताई जा रही है। सावन महीने की शुरुआत के साथ ही प्रदेश में बारिश ने भी रफ्तार पकड़ ली है। जिले में औसमन कई हिस्सों में अगले 4 दिन यानी 6 से 9 जुलाई तक पूरे प्रदेश में बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पूर्वी यूपी से लेकर मध्य और तराई यूपी होते हुए पश्चिमी यूपी तक और बुंदेलखंड के जिलों में भी अगले 4 दिन अच्छी बारिश की संभावना है।
कुछ जगहों पर मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश होने का भी अंदेशा जताया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के चलने की भी संभावना जाहिर की गई है। वहीं मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक दोपहर सवा 12 बजे तक लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, कानपुर, औरैया, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, झांसी और जालौन के पास बारिश की संभावना हैं। इस दौरान कहीं-कहीं आकाशीय बिजली भी गिरने की आशंका है।
वहीं मानसून का असर आने वाले दो दिन तक रहेगा। जिले में सोमवार को सुबह चार बजे के बाद से बारिश शुरू है। पानी गिरने के बाद मौसम ठंडा हुआ, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। कई दिनों से तेज धूप और अधिक नमी की वजह से दिन में गर्मी और उमस महसूस हो रही थी। आने वाले दो तीन दिनों में शाम-रात में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा। इससे बारिश होगी। जिले के कई स्थानों पर हल्की बारिश तो कहीं रिमझिम फुहार पड़ती रही। अगले दो दिनों तक मानसून के सक्रिय रहने की संभावना है।