स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर ऐंड सपोर्ट सेल्स ) पोस्ट के लिए वेटिग लिस्ट जारी कर दी है। एग्जाम में शामिल होने वाले कैंड्डीटे्स ऑफिशियिल वेबसाइट sbi.co.in पर लिस्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि एसबीआई ने 10 अगस्त और 20 सितंबर, 2019 को क्लर्क मुख्य परीक्षा आयोजित की थी। वहीं फाइल परिणाम 29 अक्टूबर, 2019 को घोषित किया गया था। अब वेटिंग लिस्ट जारी की गई है। एसबीआई द्वारा जारी यह वेटिंग लिस्ट फाइनल रिजल्ट जारी होने के 1 वर्ष बाद तक वैध रहेगी। वेटिंग लिस्ट में मौजूद उम्मीदवार उन उम्मीदवारों की जगह ले सकेंगे जिन्होंने पदभार संभालने के बाद इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से एसबीआई कुल 8653 पदों पर नियुक्तियां करेगा। इसके मुताबिक सामान्य वर्ग के लिए 3674, ईडब्ल्यूएस के लिए 853,एससी के लिए 1361, सीटी के लिए 799 और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1966 के पदों पर नियुक्तियां होंगी।