पुरवा-उन्नाव। एसडीएम ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा की शुचिता व व्यवस्था को परखा। साथ ही केन्द्र प्रभारियों को शांतिपूर्वक व कुशलतापूर्वक परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए निर्देश दिए।
मंगलवार को एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर धरातलीय हकीकत परखी। आज उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कालेज पुरवा में जाकर बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण किया। हाईस्कूल में गणित विषय की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों में कुल ११९ छात्र परीक्षा दे रहे थे जबकि ३ छात्र अनुपस्थित रहे। प्रत्येक कक्ष में दो दो कक्ष निरीक्षक तैनात थे। एसडीएम ने परीक्षा केंद्र प्रभारी को परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए कई निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने परीक्षार्थियों को बैठने के लिए फर्नीचर, कक्ष में पर्याप्त रोशनी, पेयजल, शौचालय आदि सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सख्त निर्देश दिए।
एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि बोर्ड परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। राजकीय बालिका इंटर कालेज पुरवा में गणित विषय की परीक्षा सकुशल संचालित थी। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया है।