नई दिल्ली। सरकारी इस्पात निर्माता कंपनी सेल ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के तहत अपने 14 अस्पतालों के राष्ट्रीयकरण के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सरकार की फ्लैगशिप योजना है जो हर साल लगभग 50 करोड़ गरीब और आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर देती है। खबर के मुताबिक, सेल और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बुधवार को MoU पर हस्ताक्षर किए गए।
कंपनी ने कहा, ‘सेल ने PM-JAY के तहत अपने अस्पतालों के सशक्तीकरण के लिए NHA के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। ऐसे 14 सेल और अस्पतालों/स्वास्थ्य सेवा इकाइयों को शामिल किया गया है जो विभिन्न हिस्सों जैसे भिलाई, बोकारो, राउरकेला, दुर्गापुर, बर्नपुर आदि जगह स्थित हैं।’
मालूम हो कि इस समझौता ज्ञापन के साथ लाभार्थी पीएम-जेएवाई के योजना के तहत नियमों और शर्तों के अनुसार सेल अस्पतालों में कैशलेस उपचार करा सकेंगे। इस यह योजना का उद्देश्य अच्छी गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए है।