लखनऊ। हॉट स्पॉट क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए सेनेटाइजिंग एवं सफाई कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों मेंं दहशत है। चार दिन पहले गणेशगंज में सफाई सुपरवाइजर के कोरोना संक्रमित होने से यह डर सताने लगा है। स्वास्थ्य विभाग टीम ने 40 कर्मचारियों का सैम्पल लिया और जांच के लिए भेज दिया।
नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील रावत ने बताया कि नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की जांच शुरू हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 40 कर्मचारियों का सैम्पल लिया और जांच के लिए केजीएमयू भेज दिया है। हांलाकि कर्मचारियों ने लम्बे समय से हॉट स्पॉट क्षेत्र में तैनात सफाई कर्मचारियों की जांच कराने की मांग की थी। कर्मचारियों के मन में व्याप्त भय के माहौल को दूर करने के लिए नगर निगम ने हॉट स्पाट क्षेत्र में तैनात सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच शुरू करा दी। रविवार को अपराह्न लगभग दो बजे सुभम सिनेमा के बरामदे में कर्मचारियों को एकत्र किया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक हॉट स्पाट क्षेत्र में तैनात सभी कर्मचारियों की जांच कराई जाएगी। इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात हो गई है।