मुंबई। बुधवार की तरह आज यानी गुरुवार को भी शेयर बाजार में दिन भर उथल-पुथल रही। सुबह सपाट शुरुआत करने वाला बाजार अंतत: हरे निशान के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 114.29 अंक की बढ़त के बाद 30,932.90 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 9,100 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। आज निफ्टी में केवल 39.70 (0.44%) अंकों की बढ़त दर्ज की गई।
घरेलू शेयर बाजार की आज हरे निशान के साथ शुरुआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 85 अंक ऊपर 30904 के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9,079 के स्तर से आज दिन के कारोबार की शुरुआत की। वहीं रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे की तेजी के साथ 75.61 (अनंतिम) पर बंद हुआ।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे मजबूत
रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे की तेजी के साथ 75.61 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख से रुपये को मजबूती मिली। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि कारोबार के दौरान रुपये में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया क्योंकि घरेलू शेयर बाजार में तेजी से इसे समर्थन मिला, जबकि विदेशी कोष के बाहर जाने और कोरोना वायरस महामारी के चलते चिंताएं भी बनी हुई हैं। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 75.70 पर मजबूती के साथ खुला और आगे बढ़त दर्ज करते हुए 75.61 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद के मुकाबले 19 पैसे की बढ़त को दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.80 पर बंद हुआ था। दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने 75.61 के ऊपर स्तर और 75.82 के निचले स्तर को छुआ।
2:18 बजे: बाजार की चाल अब सुस्त हो रही है। सेंसेक्स में अब सिर्फ 152.64 अंकों की ही बढ़त रह गई है। अब यह 31000 के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 43.30 अंकों की बढ़त के साथ 9,100 के पार टिकने की कोशिश कर रहा है।
11:09 बजे: विमानन स्टॉक में रैली
घरेलू यात्री उड़ान सेवाएं 25 मई से फिर से शुरू होने की सरकार की घोषणा के बाद एविएशन के शेयरों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 10 फीसदी तक तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई पर इंटरग्लोब एविएशन यानी इंडिगो का शेयर 110.50 (12.12%) रुपये उछल कर 1,022.40 पर पहुंच गया। वहीं स्पाइसजेट भी 4.88 प्रतिशत उछलकर 42.95 रुपये पर पहुंच गया। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि घरेलू यात्री उड़ान सेवाएं 25 मई से फिर से शुरू हो जाएंगी। पुरी ने ट्वीट किया, ”घरेलू उड़ानों का परिचालन 25 मई, 2020 से क्रमिक तरीके से फिर शुरू किया जाएगा। सभी हवाई अड्डों और विमानन कंपनियों को 25 मई से परिचालन के लिए तैयार रहने को सूचित किया जा रहा है। कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए भारत में 25 मार्च से सभी वाणिज्यिक यात्री उड़ानों को निलंबित कर दिया गया था।
शुरुआती कारोबार में BAJAJ-AUTO के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है। चौथी तिमाही के नतीजों के बाद इसके शेयरों में आज 4.80 फीसद की तेजी दिख रही है। वहीं इन्फ्राटेल में 3.51 फीसद तो UPL में 1.65 फीसद की तेजी है। एचडीएफसी बैंक और गेल के स्टॉक भी हरे निशान पर हैं। वहीं ग्रासिम, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडाणी पोर्ट और एनटीपीसी जैसे स्टॉक निफ्टी पर कमजोर दिख रहे हैं।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत
रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे बढ़कर 75.67 के स्तर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मु्द्रा बाजार में रुपया 75.70 पर खुला और फिर बढ़त दर्शाता हुआ 75.67 के स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 13 पैसे मजबूत है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 75.80 पर बंद हुआ था।
निवेशकों को बताना पड़ेगा कि कोरोना से कारोबार पर क्या पड़ा असर
सेबी ने एक सर्कुलर जारी कर कहा कि लिस्टेड कंपनियों को उनके व्यवसाय पर कोविड-19 के प्रभाव का मूल्यांकन करना चाहिए। गुणवत्ता और मात्रात्मक दोनों ही लिहाज से जुटाई गई जानकारी को निवेशकों को उपलब्ध कराया जाना चाहिए। सेबी ने लिस्टेड कंपनियों से यह भी कहा है कि वह कोविड-19 के प्रभाव के बारे में जानकारी देते वक्त चयनात्मक नहीं हों।
बुधवार का हाल
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 622 अंक उछल कर 30,818.61 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 187.45 अंक चढ़कर 9,066.55 के स्तर पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी, प्राइवेट बैंक, पीएसयू, रियलटी, आईटी, मीडिया जैसे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा बढ़त फार्मा सेक्टर में देखने को मिली। इसमें आज 4 फीसद से ज्यादा बढ़त रही।