मुंबई. शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार तेजी आई, लेकिन ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं पाया। सेंसेक्स 61.13 अंक की बढ़त के साथ 38,470.61 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 478 प्वाइंट चढ़कर 38,887.80 तक पहुंचा था। निफ्टी की क्लोजिंग 18 प्वाइंट ऊपर 11,269 पर हुई। इससे पहले इंट्रा-डे में 138 अंक की तेजी के साथ 11,389.50 तक चढ़ा था। लेकिन, ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली हावी हो गई। विश्लेषकों का कहना है कि देश में कोरोनावायरस के मामले बढ़ने की वजह से निवेशकों के मन में चिंता है।
पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.39% तेजी
सेंसेक्स के 30 में से 17 और निफ्टी के 50 में से 29 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। एनएसई पर 11 में से 8 सेक्टर इंडेक्स फायदे में रहे। पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.39% तेजी आई। दूसरी ओर रिएलिटी इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.14% नुकसान में रहा।