जयपुर। कर्नल आशुतोष शर्मा का मंगलवार को जयपुर में अंतिम संस्कार किया गया उन्हें पत्नी पल्लवी और बड़े भाई पीयूष ने मुखाग्नि दी। मुखाग्नि देते समय पत्नी के चेहरे पर गर्व की मुस्कान थी। इससे पहले कर्नल आशुतोष शर्मा को मिलिट्री स्टेशन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी श्रद्धांजलि थी। वहीं पंचकूला में मेजर अनुज सूद को उनके पिता जी के सूद ने मुखाग्नि दी।
बता दें जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में रविवार को आतंकियों से लोहा लेने के दौरान शहीद हुए सेना के 21 राइफल्स के कमांडिंग अफसर आशुतोष सहित पांच जवान शहीद हो गए थे। आज तड़के शहीद आशुतोष शर्मा का पार्थिव शरीर जयपुर पहुंचा जहां उन्हें तिरंगे में लपेटकर आखिरी विदाई और सलामी दी गई।
पंचकूला में शहीद अनुज सूद का अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें पिता ने मुखाग्नि दी इससे पहले चंडीगढ़ में मेजर अनुज सूद के पार्थिव देह को आर्मी हॉस्पिटल से उनके पंचकूला स्थित घर ले जाया गया था तो पत्नी आकृति बिलख पड़ी ताबूत में अनुज को काफी देर तक टकटकी लगा कर देखती रही।