नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली चुनावी रैली हो रही है। इस रैली को लेकर भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है। पीएम की पहली चुनावी रैली कड़कड़डूमा के सीबीडी ग्राउंड में है। इस रैली मेंं समर्थकोंं की भीड़ जुटनी जुटनी शुरू हो गई है। रैली वाली जगह पर लोग झंडे और भाजपा के पक्ष में नारेबाजी कर रहे हैं।
पीएम ने शाहीन बाग का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह संयोग नहीं प्रयोग है। बता दें कि शाहीन बाग में पिछले कई दिनों से सीएए और एनआरसी को लेकर प्रदर्शन हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि देश के टुकड़े-टुकड़े करने वाले गैंग को बचाया जा रहा है।
पीएम ने उठाया लोकपाल का मुद्दा
पीएम मोदी ने केजरीवाल सरकार पर लोकपाल को लेकर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता को अब भी लोकपाल का इंतजार है। इसको लेकर काफी व्यापक आंदोलन भी हुआ था। इसको लेकर काफी लंबे-लंबे वादे किए गए थे। उन सभी वादों का क्या हुआ।
आर्टिकल 370 को 70 वर्षों के बाद खत्म किया गया। रामजन्म भूमि मामले में 70 सालों के बाद फैसला आया। करतारपुर साहब कॉरिडोर मामले में भी 70 साल बाद फैसला आया। भारत-बांग्लादेश बॉडर मुद्दा 70 सालों के बाद खत्म हुआ। भारत में नागरिकता संशोधन कानून 70 सालों के बाद फैसला आया।
केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना
पीएम ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू होने नहीं दे रही है। जब तक यह सरकार रहेगी तब तक यह विकास कार्य में अड़चन पैदा करते रहेंगे। उन्हें राजनीति करने के अलावा कुछ नहीं आता है।
उठा अनधिकृत कॉलोनी का मामला
पीएम ने कड़कड़डूमा की रैली में दिल्ली के अनधिकृत कॉलोनियों का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी समस्या थी। वादे वोट के लिए किए जाते थे, लेकिन इस समस्या को कोई नहीं सुलझाता था। पीएम ने कहा कि 11 फरवरी को काउंटिंग के बाद जब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी तब इन सभी कॉलोनियों के विकास के काम में और तेजी आएगी। इन कॉलोनियों के तेज विकास के लिए दिल्ली बीजेपी ने कॉलोनी डिवेलपमेंट बोर्ड बनाने का वादा किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का नकारात्मकता में नहीं, सकारात्मकता में विश्वास है। दिल्ली केवल शहर नहीं है, एक धरोहर है। एक जीवित परंपरा है। दिल्ली सबका सत्कार करती है, यह सबको स्वीकारती है। पीएम ने अपनी पहली चुनावी रैली में कहा कि लोकसभा चुनाव में दिल्ली के लोगों के वोट ने देश बदलने में बहुत बड़ी मदद की है। अब दिल्ली के लोगों का वोट उनकी अपनी दिल्ली को भी बदलेगा। आम आदमी पार्टी को इशारे-इशारे में निशाने पर लेते हुए कहा कि लोगों का मन क्या है यह बताने की जरूरत नहीं है, साफ-साफ दिख रहा है।
इससे पहले दिल्ली में भाजपा के सारे दिग्गज नेता अपनी पूरी ताकत के साथ पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में लगातार रैली और जनसभा कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। बीते दिन रविवार को भाजपा के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने रैली की है। बता दें कि नीतीश कुमार बिहार में भाजपा के साथ सरकार चला रहे हैं। बुराड़ी में रैली में दोनों बड़े नेताओं ने मंच साक्षा कर भाजपा की सरकार बनाने की अपील की। मोदी के अलावा अमित शाह भी आज दिल्ली के मुंडका, सदर बाजार, बुध नगर और ग्रेटर कैलाश में रैली करेंगे।