शाहजहांपुर । कुरान की कुछ आयतों को हटाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाले शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार में चार वकीलों और एक इमाम द्वारा दी गई तहरीर के बाद गुरुवार की शाम वसीम रिजवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला तारीन निवासी वकील इम्तियाज अली खां, एजाज हसन खां, अजमल हसन खां, एनी इरशाद और नूरी मस्जिद इमाम मौलाना शरीफ ने संयुक्त रूप से 17 मार्च को थाना सदर बाजार में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ तहरीर दी थी।
इसमें आरोप था कि वसीम रिजवी पर कई आपराधिक केस चल रहे हैं। कुछ केस में सीबीआई भी रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। अपनी सोची समझ रणनीति के तहत सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाकर न्यूज चैनल और समाचार पत्रों में साक्षात्कार देकर देश में धार्मिक उन्माद और अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं।
कुरान में किसी तरह की फेरबदल और किसी भी भाग या अंश को समाप्त नहीं किया जा सकता। तहरीर के आधार पर गुरुवार शाम थाना सदर बाजार में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295-ए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। थाना सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक अशोकपाल ने बताया कि एफआईआर दर्ज की गई है। उनके बयानों को सुना जाएगा। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।