डेस्क। कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया के साथ ही साथ देश में भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। हालांकि इस बार इलाकों को अलग अलग जोन्स में बाटकर कुछ रियायतें दी हैं। जिसमें शराब की दुकानों का खुलना भी शामिल है और इस फैसले पर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने अपनी राय रखी है।
दरअसल लॉकडाउन तीन के पहले ही कोरोना के संक्रमण के आधार पर सभी इलाकों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांट दिया गया था। वहीं ग्रीन जोन में शामिल जिलों में शराब और पान का दुकानें खुले रहने की भी इजाजत दी गई है। केंद्र सरकार के इस फैसले पर मशहूर लेखर जावेद अख्तर का ट्वीट वायरल हो रहा है।
जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खोलने से विनाशकारी परिणाम सामने आएंगे। ऐसे किसी भी मामले में सभी सर्वेक्षणों के अनुसार आजकल घरेलू हिंसा काफी हद तक बढ़ गई है। वहीं, शराब बच्चों और औरतों के लिए इन दिनों को और भी ज्यादा खतरनाक बना देगी।’