मुंबई। 2:30 बजे: दोपहर करीब 12 बजे की तुलना में अब शेयर बाजार में काफी सुधार देखने को मिल रहा है, हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों दबाव में हैं और लाल निशान पर बने हुए हैं। सेंसेक्स अब 270 अंकों की गिरावट के साथ 31,291.22 के स्तर पर है। एक समय यह 30,844.66 के स्तर पर आ गया था। वहीं निफ्टी भी आज दिन के अपने निचले स्तर 9,043.95 से काफी ऊपर आ गया है। इस समय यह 67.30 अंकों के नुकसान के साथ 9,171.90 के स्तर पर है।
लगातार दूसरे दिन IRCTC के शेयरों में तेजी
12 मई यानी आज से कुछ चुनिंदा रुटों पर ट्रेनें पटरी पर दौड़ीं तो आईआरसीटीसी के शेयर लगातार दूसरे दिन भी सरपट भागे। मंगलवार को भी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के शेयरों में पांच प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर बीएसई में पांच प्रतिशत बढ़कर 1,368.70 रुपये पर पहुंच गए। इसके बाद अपर सर्किट लग गया।
12:00 बजे: शेयर बाजार में गिरावट का रुख जारी है। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों आज दिन के निचले स्तर के आसपास हैं। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर नुकासान में हैं तो वहीं निफ्टी 50 के 36 स्टॉक लाल निशान पर हैं। सेंसेक्स 688.94 अंक यानी 2.18% लुढ़क कर 30,872.28 के स्तर पर आ गया है तो वहीं निफ्टी भी 189.15 अंक टूटकर 9,050.05 के स्तर पर है।
10:31 बजे: शेयर बाजार में गिरावट बरकरार है और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। आज सेंसेक्स दिन के अपने निचले स्तर 30,869.98 से थोड़ा ऊपर आ चुका है। अब एक बार फिर यह 31000 के ऊपर कारोबार कर रहा है। अभी सेंसेक्स 443.92 अंक या 1.41% की गिरावट के साथ 30,869.98 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी भी आज दिन का सबसे निचला स्तर 9,043.95 को देख चुका है। अभी यह124.60 (-1.35%) अंकों के नुकसान के साथ 9,114.60 के स्तर पर है
9:30 बजे: अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज फार्मा सेक्टर में मामूली बढ़त दिख रही है। इसके आलावा निफ्टी बैंक, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, रियलटी, मीडिया, ऑटो, मेटल समेत सभी सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
आज से कुछ रूटों पर ट्रेनें पटरी पर दौड़ने लगी हैं पर घरेलू शेयर बाजार खुलते ही पटरी से उतर गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 218 अंकों की गिरावट के साथ 31342.93 के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी लाल निशान के साथ मंगलवार को कारोबार की शुरुआत की। 9:11 बजे प्री-ओपनिंग में ही सेंसेक्स 218.29 अंक फिसल कर 31,342.93 के स्तर पर था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स को 600 से ज्यादा लुढ़क गया था। लॉकडाउन के बीच एक अच्छी खबर यह है कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने मानेसर संयंत्र में काम शुरू कर दिया है।
सोमवार को सेंसेक्स 81.48 अंक फिसल कर 31,561.22 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 12 अंकों के नुकसान के साथ 9,239 के स्तर पर । बता दें अर्थव्यवस्था खुलने की उम्मीद में घरेलू शेयर बाजार आज हरे निशान के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 387 अंकों की बढ़त के साथ 32030 के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी अपने दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान से की, लेकिन बाजार ने सुबह की बढ़त गंवा दी।
रूस में लॉकडाउन समाप्त, आज से शुरू हुए कारखाने
भारत में लॉकडाउन को खोलने या जारी रहने पर अभी फैसला नहीं हो पाया है पर रूस में इसे समाप्त कर दिया गया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देशव्यापी आंशिक आर्थिक बंद (लॉकडाउन) को समाप्त करने की सोमवार को घोषणा की। हालांकि उन्होंने कहा कि कुछ पाबंदियां जारी रहेंगी। पुतिन ने सोमवार को टेलीविजन के माध्यम से राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि मंगलवार से किन औद्योगिक संयंत्रों को पुन: शुरू किया जा सकता है, यह तय करना रूसी संघ के क्षेत्रीय राज्यपालों पर निर्भर करेगा।
कोरोना के मरीजों की संख्या 70000 पार
स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी कोविड 19 के 70756 मरीज हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या 2,293 पहुंच चुकी है। इसके अलावा 20 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में 7233 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। 73 की मौत हुई है। वहीं, दुनियाभर की बात करें तो 42,27,315 कोविड 19 के मरीज हैं। इसमें से 2,85,263 की मौत हुई है, जबकि 15 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।