होम-ग्रोन सोशल मीडिया ऐप शेयरचैट ने हाइपरलोकल इन्फॉर्मेशन प्लेटफॉर्म सर्किल इंटरनेट को खरीद लिया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। हालांकि, इस सौदे की राशि की जानकारी नहीं दी गई है। इस खरीदारी के साथ सर्किल इंटरनेट की मौजूदा 15 सदस्यीय टीम शेयरचैट के साथ जुड़ जाएगी।
शेयरचैट के वाइस प्रेसीडेंट कॉरपोरेट डेवलपमेंट मनोहर चरण का कहना है कि सर्किल इंटरनेट की खरीदारी से हमें जियोग्राफिक स्तर पर बढ़त बनाने और हाइपरलोकल कंटेंट इकोसिस्टम तैयार करने में मदद मिलेगी। इससे हम अपने अगले करोड़ों इंटरनेट यूजर्स की कंटेंट आवश्यकताओं को बेहतर तरीके से पूरा कर सकेंगे। चरण ने बताया कि सर्किल ऐप स्वतंत्र रूप से विकास करता रहा और हमारे यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर उचित कंटेंट उपलब्ध कराता रहेगा।
सर्किल इंटरनेट में लगा है चीनी निवेश
सर्किल इंटरनेट की स्थापना 2018 में आईआईटी के तीन छात्रों उचित कुमार, गौरव अग्रवाल और शशांक शेखर ने की थी। इस स्टार्टअप में चीनी कंपनी सैफ पार्टनर्स और वेंचर हाईवे का निवेश लगा हुआ है। बेंगलुरु में मुख्यालय वाले सर्किल इंटरनेट ने अब तक दो दौर में कुल 336.4 मिलियन रुपए का निवेश जुटाया है। सर्किल इंटरनेट टियर-2 और 3 शहरों के इंटरनेट यूजर्स को विभिन्न भारतीय भाषाओं में विश्वसनीय कंटेंट उपलब्ध कराता है। सर्किल इंटरनेट की इस समय उत्तर प्रदेश, राजस्थान और केरल के 120 से ज्यादा जिलों में मौजूदगी है।