लखनऊ। सैयद सलमान हुसैन। देश की आम जनता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पूर्ण रूप देने की राह में कई भाजपा नेता जनता के बीच जागरूकता अभियान अक्सर चलाते दिखते हैं। लेकिन अपना संपूर्ण जीवन गरीबों की भलाई में लगाने के लिए कोई आगे आता नहीं दिखता। ऐसे में समाज को बेरोजगारी, बच्चों की शिक्षा, गरीबों को मुफ्त राशन, फ्री इलाज से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्रत्येक आम जनता तक पहुंचाने और उन्हें सुविधा का लाभ पहुंचाने की जिम्मेदारी समाजसेवी सैयद हसन कौसर ने उठाई हैं।
सैयद कौसर ने गरीबों की समस्याओं को दूर करने की कोशिश में लगातार बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है। और इसी क्रम में उन्होंने आज बालागंज में एक बैठक आयोजित कर गरीबों की सेवा के लिए अपना संपूर्ण जीवन वक़्फ़ करने की बात कही साथ ही उन्होंने बताया कि अपने संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से भी उन्होंने इस्तीफा दे दिया है ताकि वे एक समाजसेवी के रूप में अपना पूरा वक्त समाज की भलाई के कार्यों में लगा सकें।
हालांकि सैयद कौसर इससे पहले भी अपने सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहायता से सभी धर्म से संबंधित 200 बच्चियों की शादी कराने में अपना योगदान दे चुके हैं। समाजसेवी सैयद हसन कौसर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि परफेक्ट वेलफेयर सोसायटी द्वारा गरीबों की मदद के लिए बिभिन्न प्रकार व्यवस्था की जा रही है। जिससे मुश्किल समय में उनकी मदद की जा सके।
आपको बताते चलें अभी कुछ वक्त पहले ही सैयद हसन कौशर को शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड में सदस्य बनाया गया था और बाद में उन्हें हटा भी दिया गया । हालांकि सैयद कौसर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सीएम योगी व मौलाना कल्बे जावाद का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उन्होंने मुझे दलदल से निकाल कर आजादी दे दी और दोजक ( नर्क) में जाने से बचा लिया।
शिया वक़्फ़ बोर्ड के चुनाव से ठीक एक दिन पहले देश की गरीब जनता की मदद के लिए सैय्यद हसन कौसर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से अलग हो गए। इस्तीफे की घोषणा के बाद हसन कौसर ने कहा समाज की सेवा के लिए मैंने अपना बाकी सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया हैं।