अपने गाने ‘अपनी माटी’ के लिए सुर्खियों में आई श्रेया घोषाल ने कहा कि मैं छोटी उम्र से काम कर रही हूं तो ये समय मेरे लिए काफी अच्छा भी रहा। लॉकडाउन में मैंने पहली बार घर में इतना समय बिताया। लेकिन इसके बाद भी मैंने घर से रिकॉर्डिंग करके ‘अपनी माटी’ रिलीज किया। इस दौरान मुझे जो अनुभव हुआ वो इतने साल काम करके कभी नहीं हुआ।
श्रेया ने आगे कहा, ‘पहली बार ऐसा हुआ कि मेरे गाने में मेरे पिता से लेकर मेरे पति तक सब काम कर रहे थे। ‘अपनी माटी’ गाने के लिए मुझे कुछ सीन शूट करने थे और उन दिनों मुंबई में बहुत बारिश हो रही थी। कोरोना के डर के मारे किसी को बाहर से बुला भी नहीं सकते थे, इसलिए मेरे कैमरामैन मेरे पिता बन गए। वह मेरे पीछे-पीछे शूट करते रहते थे और हम कभी छत पर जाते तो अचानक बारिश होने लगती। फिर हम भागकर नीचे आते। फिर वो मेरे पीछे आते। यही नहीं मेरे पति गाने के हिसाब से सीन फिट हो इसलिए स्पीकर लेकर मेरे साथ चलते।’
श्रेया कहती हैं, ‘इसलिए सच कहूं तो मुझे पता भी नहीं चला कि मैं पिछले चार महीने से घर पर हूं। मैं इस अनुभव को कभी भूल नहीं पाऊंगी और जिस तरह से लोगों ने मेरे यू-टयूब चैनल पर इस गाने को प्यार दिया। उसे देखकर मेरा हौसला और ज्यादा बढ़ गया।’
अपने लॉकडाउन रुटीन के बारे में उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में खाने के साथ बहुत ही प्रयोग किए और एकदम किसी फाइबस्टार शेफ की तरह अलग-अलग तरह की डिश भी बनाई। उन दिनों बहुत अच्छा लग रहा था क्योंकि काफी समय बाद मुझे घर पर वक्त बिताने का मौका मिल रहा था। इसलिए कोई कमी नहीं छोड़ी। श्रेया कहती हैं कि उनकी मां भी बहुत अच्छा खाना बनाती हैं और उनके पति भी अच्छा कुक कर लेते हैं तो वह भी खाना बना रहे थे। लेकिन ये सब बस एक ही महीने चला और उसके बाद सब पहले जैसा हो गया।