सीतापुर। जिला सीतापुर के कस्बा लहरपुर में शुक्रवार को नागरिकता संशोधन बिल एनआरसी व सीएबी को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन में अफवाओं व हवाओं के बाजार को गर्म देखते हुए शासन प्रशासन की तरफ से सोशल साइट्स इंटरनेट जैसी तमाम सुविधाएं जोकि शांति व आपसी सौहार्द में बाधक बन सकती थी उन्हें समय-समय पर बंद रखते हुए विरोध प्रदर्शन में बिगड़े हुए हालातों पर समय रहते हैं प्रशासन द्वारा तत्काल काबू पा लिया गया ।
एनआरसी व सीएबी को लेकर प्रशासन द्वारा नुक्कड़ सभाओं की एक पहल
कस्बे के मुख्य स्थलों पर नगर के संभ्रांत बुद्धिजीवी एवं उलेमाओं के साथ बैठक कर समस्त नगर वासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपनी अहम भूमिका निभाने की अपील की गई ।
नगर के मजाशह चौराहा, गुरखेत बाजार, हजरत गुलजार अली शाह, समेत लगभग आधा दर्जन स्थानों पर लहरपुर क्षेत्राधिकारी अखंड प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी अनिल पांडे व चौकी प्रभारी रोहित दुबे के नेतृत्व में नुक्कड़ सभाएं संपन्न की गई ।