डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शुक्रवार को पहली ऑनलाइन पीएचडी डिफेंस मौखिक परीक्षा का आयोजन हुआ। इसमें कम्प्यूटर साइंस विषय की शोधार्थी रेखनाथ सिंह ने ऑनलाइन मोड के माध्यम से ‘डिलेडेड प्रतिकृति एल्गोरिथम इन डिस्ट्रिब्यूटेड डाटाबेस सिस्टम’ विषय पर मौखिक परीक्षा दी। इस दौरान जेएनयू समेत अलग-अलग विश्वविद्यालय के परीक्षकों ने छात्रा से सवाल किए।
डीन रिसर्च प्रो. एमके दत्ता ने बताया कि परीक्षक के रूप में जेएनयू दिल्ली के प्रो. डीके लोबियाल, एचबीटीयू के प्रो. रघुराज सिंह और आईईटी के डॉ. पवन तिवारी, डॉ. सुभ्रजीत बनर्जी व डॉ. अरुणिमा वर्मा भी ऑनलाइन मौजूद रहे। प्रो. एमके दत्ता ने कहा कि कुछ और ऑनलाइन पीएचडी मौखिक परीक्षा का आयोजन जल्द किया जाएगा।