फतेहपुर। फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मवई गांव की बैंक, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में सुबह बैंक खुलने से लेकर बंद होने तक पैसा निकालने वाले लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के बावजूद भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करती है।
ऐसे में महामारी से जंग कहीं थी कि ना पड़ जाए। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महामारी से लड़ने के लिए 21 दिनों का लॉक डाउन का आवाहन किया गया था, परंतु लोगों में अभी भी इस महामारी को लेकर जागरूकता की कमी नजर आ रही है।
योगी ने 11 लाख मजदूरों के खाते में एक एक हज़ार भेजे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सीएम योगी ने कहा कि यूपी सरकार ने उन लोगों की मदद करने का फैसला किया था जिनकी आजीविका कोरोना वायरस के चलते प्रभावित हुई है। पहले चरण में, राज्य के 11 लाख से ज्यादा श्रमिकों को उनके खातों में 1,000 रुपये भेजे गए हैं। इस मौके पर योगी ने कहा कि सामुदायिक किचेन के माध्यम से दिहाड़ी मजदूरों की मदद की जाएगी।