नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते देश में जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह नौ बजे वीडियो के जरिए संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को कभी नहीं लांघना है। इसे किसी भी हालत में तोड़ना नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की चेन तोड़ने का यही रामबाण इलाज है।
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में, खड़े रहकर, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाये।’