लखनऊ। बढ़ती सर्दी के चलते राजधानी लखनऊ के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। कक्षा आठ तक के सभी स्कूल सोमवार तक बंद रहेंगे। इससे पहले डीएम ने स्कूलों के समय में बदलाव किया था, लेकिन ठंड में लगातार हो रहे इजाफे के चलते स्कूलों में छुट्टी करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देशानुसार अब सभी सरकारी व निजी स्कूल सोमवार तक बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बुधवार को भीषण शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त राजकीय/ परिषदीय/ अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय एवं समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्री प्राइमरी से कक्षा आठ तक के बच्चों की सोमवार तक छुट्टी करने के निर्देश जारी कर दिए। इसके बाद मौसम के हालात को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब है कि सोमवार को निर्देश दिए गए थे कि आठ तक की कक्षायें बुधवार से अग्रिम आदेशों तक सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक संचालित होंगी, लेकिन बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया।
शहर में शीतलहर अभी और बढ़ने के आसार हैं। इस बीच हवाओं के कारण लगातार तीसरे दिन शहर की हवा में सुधार हुआ। बता दें, सोमवार को लखनऊ के न्यूनतम तापमान में 3.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। पारा 14.2 से गिरकर 10.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। सोमवार को लखनऊ का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स रविवार के मुकाबले 27 यूनिट अधिक 158 रिकॉर्ड किया गया।