मंगलवार को सोने-चांदी की कीमत में आई गिरावट के बाद आज घरेलू बाजार में कीमती धातु की कीमत में इजाफा हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, सकारात्मक वैश्विक रुख और रुपये में गिरावट के कारण बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 512 रुपये बढ़कर 51,415 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी की बात करें, तो यह 1,448 रुपये महंगी होकर 64,015 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,921 डॉलर प्रति औंस तक उछल गया, जबकि चांदी में मामूली बढ़त आई और यह 25.10 डॉलर प्रति औंस हो गई। इस संदर्भ में एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि, ‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 512 रुपये अधिक हुई।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वीपी कमोडिटीज रिसर्च नवनीत दमानी ने कहा कि नवंबर में होने वाले अमेरिकी चुनावों से पहले कोरोना वायरस राहत पैकेज की उम्मीद से भी पीली धातु की कीमत बढ़ी है।
मंगलवार को सस्ता हुआ था सोना-चांदी
मंगलवार को सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई थी। सोना 268 रुपये घटकर 50,860 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था और चांदी 1,126 रुपये गिरकर 62,189 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,901 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी 24.37 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
शुरुआती लाभ गंवाकर रुपया नौ पैसे टूटा
घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित होने से स्थानीय विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपये ने आरंभिक लाभ गंवा दिया और यह डॉलर के मुकाबले नौ पैसे की गिरावट के साथ 73.58 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान रुपये में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। रुपया 73.39 पर खुला। मंगलवार को रुपया 73.49 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में घट-बढ़ को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 92.74 पर आ गया।