नई दिल्ली. मंगलवार को वायदा बाजार में सोने का भाव 310 रुपए बढ़कर 47,336 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, क्योंकि सटोरियों ने मजबूती के साथ मांग को पूरा किया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 443 रुपए बढ़कर 47,836 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने में डिलीवरी वाले सोने की कीमत 310 रुपए या 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,336 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 13,850 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
अक्टूबर माह में डिलीवरी वाले सोने के कीमत 303 रुपए या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,443 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 5,564 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,737 डॉलर प्रति औंस हो गया था।
मंगलवार को चांदी की कीमत 443 रुपए की बढ़त के साथ 47,836 रुपए प्रति किग्रा हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत 443 रुपए या 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,836 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 10,673 लॉट के लिए कारोबार हुआ।