दिल्ली सराफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जहां सोने के दाम तीन रुपये बढ़े, वहीं चांदी फिसल गई। इसके अलावा देश भर में रत्न और आभूषणों के निर्यात में सात फीसदी की कटौती देखने को मिली।
यह रहा सोने-चांदी का भाव
10 ग्राम सोने की कीमत 39,375 रुपये पर आ गई है। बुधवार को सोना 39,372 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी में गुरुवार को 24 रुपये की मामूली गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट से एक किलो चांदी की कीमत 47,120 रुपये पर आ गई है। गौरतलब है कि बुधवार को चांदी 47,144 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के विश्लेषक तपन पटेल का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच दो दिन की व्यापार वार्ता गुरुवार से शुरू हुई है। बाजार इस वार्ता के नतीजों पर नजर बनाए हुए है और उसे व्यापार वार्ता से जुड़े किसी भी ट्वीट या टिप्पणी का इंतजार है।
गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) ने सितंबर में लगातार दूसरे महीने निवेशकों को आकर्षित किया और कुल 44 करोड़ रुपये का निवेश बटोरा। इससे पहले अगस्त में गोल्ड ईटीएफ में 145 करोड़ रुपये का निवेश आया था।
कारोबारी गतिविधियों के साथ बाजार में छाई सुस्ती के बीच यह निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प बनकर उभरा है। यह निवेश इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि पिछले साल नवंबर में 10 करोड़ का निवेश आने के बाद इस साल अगस्त में पहली बार गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों ने रुख किया है। एम्फी के मुताबिक, सितंबर 2018 में निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ में 34 करोड़ रुपये लगाए थे।
गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) ने सितंबर में लगातार दूसरे महीने निवेशकों को आकर्षित किया और कुल 44 करोड़ रुपये का निवेश बटोरा। इससे पहले अगस्त में गोल्ड ईटीएफ में 145 करोड़ रुपये का निवेश आया था।
कारोबारी गतिविधियों के साथ बाजार में छाई सुस्ती के बीच यह निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प बनकर उभरा है। यह निवेश इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि पिछले साल नवंबर में 10 करोड़ का निवेश आने के बाद इस साल अगस्त में पहली बार गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों ने रुख किया है। एम्फी के मुताबिक, सितंबर 2018 में निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ में 34 करोड़ रुपये लगाए थे।