नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार द्वारा गठित ‘राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास’ की आज यानी 19 फरवरी को दिल्ली में के परासरन के घर पर पहली बैठक बुलाई गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
बैठक में नृत्य गोपाल दास को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और चंपत राय को महासचिव नियुक्त किया गया है। पीएम मोदी के प्रधान सचिव रहे नृपेंद्र मिश्रा को ट्रस्ट के निर्माण समिति का चेयरमैन बनाया गया है। साथ ही महंत गोविंद गिरी जी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।