तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने कहा की राज्य में जनगणना तो कराई जाएगी लेकिन वह नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) के लिए डाटा इकट्ठा करने में मदद नहीं करेंगे।उन्होंने कहा कि वह ना तो सीएए को
राज्य में लागू होने देंगे और ना ही एनपीआर को। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डिटेंशन सेंटर नहीं बनाए जाएंगे।
बता दें कि देशभर में नागरिकता संशोधन कानून, एनपीआर और एनआरसी को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस प्रदर्शन का सबसे बड़ा केंद्र दिल्ली का शाहीन बाग इलाका है। यहां पर पिछले 2 महीने से इस कानून का विरोध हो रहा है। सड़कों पर धरना प्रदर्शन करने के चलते पर सड़क बंद है। इससे आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।