लखनऊ। गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि को देखते हुए सोमवार को जिले के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के बावजूद संक्रमण के मामले बढ़ने की वजहों की पड़ताल की तो अधिकारियों के जवाब पर उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने जिलाधिकारी बी.एन. सिंह से जवाब मांगा तो संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उन्होंने डीएम को फटकार लगाते हुए कहा कि बकवास मत करिए। अपनी जिम्मेदारी दूसरों पर डालना बंद करिए।
सीएम की फटकार पर नाराज गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर तीन महीने की छुट्टी मांग ली है। डीएम ने मीटिंग में सीएम से यह भी कहा, “यह भी कहा कि मैं 18-18 घंटे काम कर रहा हूं। मैं नोएडा में नहीं रहना चाहता।” फिलहाल शासन स्तर पर चर्चा है कि डीएम को निलंबन के रूप में कार्रवाई झेलनी पड़ सकती है।
मुख्य सचिव ने कहा कि बी एन सिंह ने जान बूझकर चिठ्ठी वायरल की है, वो नोएडा में कोरोना वायरस की रोकथाम करने में विफल रहे। मुख्य सचिव आर के तिवारी ने बताया कि डी एम का राजस्व परिषद में तबादला कर दिया गया है। सुहास एल वाई होंगे नोएडा के नए डीएम।